करोडपति निकला निलंबित खनन इंस्पेक्टर.
छापेमारे के दौरान सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, धनबाद और मधुबनी में फ्लैट-जमीन में निवेश.
सिटी पोस्ट लाइव : बालू के अवैध खनन से जुड़े अधिकारी रातों रात करोडपति बन रहे हैं .इसी मामले में निलंबित भोजपुर के खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पांच सितंबर को छापा मारा था.एक साथ उनके पटना और आरा के ठिकानों पर की गई छापेमारी के दौरान झारखंड के धनबाद और मधुबनी में फ्लैट और जमीन होने की जानकारी मिली है. ईओयू अधिकारियों के अनुसार, रंजीत कुमार के आरा के किराये के आवास और पटना सिटी के पैतृक घर पर विशेष टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी कर आरा के उनके किराये के मकान से जमीन-जायदाद और निवेश के दस्तावेज वरामद किये हैं.
धनबाद में दो फ्लैट बुक करने के कागजात, मधुबनी में जमीन के कागजात और धनबाद में जमीन के कागजात शामिल हैं. बीमा पालिसी, एलआइसी के बांड पेपर, गाड़ी, मोटरसाइकिल के कागजात आदि मिले हैं.गौरतलब है कि सरकार के तमाम दावे के वावजूद बालू का अवैध खनन जारी है.बालू माफियाओं के साथ अधिकारियों का याराना किसी से छुपा नहीं है.एसपी स्तर के अधिकारी भी फंस चुके हैं.लेकिन फिर भी अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.एक मामूली खनन इंस्पेक्टर के करोडपति बनने की कहानी कोई नई नहीं है.
Comments are closed.