सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीआईटी मेसरा के हॉस्टल में एक छात्र का शव मिला है। पुलिस को आशंका है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है। हालांकि, पुलिस की हत्या की आशंंका से भी इनकार नहीं कर रही है, लेकिन चूंकि कमरा अंदर से बंद था, इसलिए पुलिस को आशंका है कि यह सुसाइड ही है।
छात्र का शव मिलने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि बीआइटी मेसरा पटना एयरपोर्ट के पास है। पुलिस और एफ़एसएल की टीम बीआईटी मेसरा पहुंच गई है। पुलिस और एफ़एसएल की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या और अगर छात्र ने आत्महत्या की है, तो इसके पीछे की वजह क्या है।
हॉस्टल में छात्र का शव मिलने से पूरे बीआईटी मेसरा में सनसनी मची है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि छात्र की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है और अगर आत्महत्या की है, तो इसके पीछे की वजह क्या है।