हॉस्टल में मिला इंजीनियरिंग छात्रा का शव, पुलिस ने दरवाजा खोला तो रह गए हैरान

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

खगड़िया। जिले के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित महद्दीपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। सिविल इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की छात्रा का शव उसके हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। कमरा अंदर से बंद था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।

मृतक छात्रा की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के हीराटोल निवासी विक्रम कुमार की 18 वर्षीय पुत्री राखी कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छात्रा का अपने ही कॉलेज के एक छात्र से प्रेम संबंध था और दोनों के बीच पिछले एक सप्ताह से तनाव चल रहा था। कहा जा रहा है कि कहासुनी के बाद छात्रा ने यह कदम उठाया। इस मामले में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर पप्पू कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे छात्रा के कमरे का दरवाजा बंद था और काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद छात्रा का शव फंदे से लटका मिला।

छात्रा को फौरन निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पसराहा थाना प्रभारी संजय विश्वास ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है, और अन्य छात्र-छात्राओं में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

Share This Article