बिहार के बगहा में महावीरी जुलूस पर पथराव.
महावीरी जुलूस पर घरों की छतों से पथराव, दो पक्षों में टकराव से टेंशन, भारी संख्या में पुलिस तैनात .
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बगहा में सोमवार की शाम महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. तोड़फोड़ के साथ आगजनी भी की गई. इस हंगामे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. खबर के अनुसार बगहा के रतन माला के पास ये हिंसक झड़प हुई. महावीरी अखाड़ा समिति की ओर से जुलूस निकाला गया था. महावीरी झंडा को लेकर लोगों में उत्साह था और आम लोग अपने-अपने क्षेत्रों से निकलकर रोड पर झंडा लहराते हुए जुलूस के साथ निकले थे.
जैसे ही जुलूस बगहा से रतन माला की तरफ बढ़ा कुछ लोगों ने जुलुश पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. कुछ उपद्रवी बाइक पर लाठी बरसाने लगे. देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद तोड़फोड़ शुरू हो गई.मामले की जानकारी पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और पूरे हालात का जायजा लिया. डीएम ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है. वहीं, स्थिति फिर न बिगड़े इसको ध्यान में रखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. हालांकि, जुलूस पर दूसरे समुदाय द्वारा किए गए पथराव के बाद से माहौल काफी तनावपूर्ण है. पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रख रही है.
Comments are closed.