सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में स्पीडी ट्रायल में तेजी आने का दावा पुलिस ने किया है.पुलिस के अनुसार हत्या, दुष्कर्म, अपहरण जैसे जघन्य अपराधों में पिछले साल की तुलना में फरवरी में स्पीडी ट्रायल के जरिए दोगुने अपराधियों को सजा दिलाई गई है. सजा दिलाने में वाले जिलों में पटना जिला सबसे आगे रहा.पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, इस साल फरवरी में 479 कांडों में 684 अपराधियों को दोषी करार दिया गया. पिछले साल फरवरी में इस दौरान 184 कांडों में 318 अपराधियों को सजा मिली थी.
इस साल फरवरी में दुष्कर्म के 47 मामलों में 62, हत्या के 39 कांडों में 76, पाक्सो के 47 मामलों में 61, आर्म्स एक्ट के 38 केस में 49, दुष्कर्म के छह मामलों में सात, एससी-एसटी के खिलाफ तीन अपराधों में छह और डकैती के दो कांडों में दो अपराधियों को सजा दी गई है..इसके अलावा 421 अपराधियों को अन्य अपराध मामलों में सजा मिली है.फरवरी में जिन 684 अपराधियों को सजा सुनाई गई है, उनमें 78 को आजीवन कारावास की सजा मिली है. इसके अलावा, 91 को दस साल या इससे अधिक, 191 को दस वर्ष से कम और 324 को दो वर्ष से कम की सजा मिली है.
Comments are closed.