हथियारों की जब्ती और आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश : ADG

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

भोजपुर। जिले की कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पंकज कुमार दरार गुरुवार को आरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसपी राज समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पुलिस कार्यालय से लेकर लाइन तक विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीजी ने हथियार बरामदगी, आर्म्स एक्ट, हत्या और हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों की समीक्षा की और इन मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कार्यालय के कंट्रोल रूम, लेखा शाखा और अन्य विभागों की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा कर उन्हें अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से संचालित करने के सुझाव दिए।

इसके अलावा, एडीजी ने न्यू पुलिस लाइन में मौजूद विभिन्न शाखाओं और उनके संसाधनों का निरीक्षण किया। पुलिस वाहनों की उपलब्धता, संचालन और रखरखाव की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए और अपराध पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीतियों पर चर्चा की।

इस मौके पर एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार, सदर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह, जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह और पीरो एसडीपीओ अबू सैफी मुर्तजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। आरा पहुंचने पर एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

Share This Article