सिटी पोस्ट लाइव
मोकामा । मोकामा में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग और पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर हुए हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सोनू और मोनू के माता-पिता ने मीडिया के सामने आकर बताया कि अनंत सिंह खुद उनके घर के सामने उतरे और राइफल लेकर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। वे सीधे तौर पर सोनू-मोनू की मां को गोली मारने की कोशिश करने लगे, लेकिन किसी तरह उनकी जान बच गई।
सोनू मोनू के माता-पिता ने बताया कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया और हम लोगों की जान किसी तरह बच पाई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह हमला एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था। यह बयान सामने आने के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर क्यों और किस वजह से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।
सोनू मोनू के पिता प्रमोद कुमार ने खुलासा किया है कि वह पटना हाईकोर्ट से काम कर लौट रहे थे, तभी उन्हें बताया गया कि उनके घर पर गोली चलने की घटना घटी है। प्रमोद कुमार ने कहा, “हम सोचने लगे कि विधायक जी हमारे घर पर क्यों गोली चलाएंगे, हमलोगों का उनसे कोई विवाद नहीं था।” प्रमोद कुमार के मुताबिक, उनकी पत्नी ने बताया कि विधायक अपनी गाड़ी से उतरते ही उनकी पत्नी की तरफ गोली चलाने लगे। पहली गोली तो हवा में फायर की गई, लेकिन दूसरी गोली उनकी पत्नी की तरफ थी। प्रमोद कुमार ने कहा कि उनकी पत्नी किसी तरह पोते के साथ घर के अंदर भागकर खुद को बचाने में सफल रही।
जब प्रमोद कुमार से इस घटना का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अनंत सिंह की पत्नी, जो राजद से चुनाव में खड़ी हुई थीं, और उस समय वे एनडीए में थे। प्रमोद कुमार ने इस घटना को राजनीति की प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा बताया। इस मामले में सोनू मोनू की मां और मोकामा की मुखिया, कुमारी उर्मिला सिंह ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब अनंत सिंह ने फायरिंग की कोशिश की, तो वह बच्चे के साथ घर के अंदर जाकर किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश कर रही थीं। उर्मिला सिंह ने आरोप लगाया कि अनंत सिंह के साथ जयपुर का चीकू धमाका, रौशन, वनरा और मनिक आदि लोग भी इस फायरिंग में शामिल थे।