नववर्ष के दौरान हंगामा मचाने की तस्करों की योजना नाकाम, दो गिरफ्तार

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। नववर्ष के जश्न में शराब के व्यापारियों द्वारा लालपरी से जमकर मस्ती करने की तैयारी चल रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया। पुलिस ने भारी मात्रा में महंगे ब्रांडेड शराब के साथ दो तस्करों और उनकी बाइक को पकड़ लिया।

यह मामला मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के निधुआ गांव से पकड़ा। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को गुप्त सूचना मिली कि नववर्ष के अवसर पर शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस सूचना पर तुरंत पुलिस टीम गठित की गई और छापेमारी के लिए रवाना हुई। जब पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की, तो वहां भारी मात्रा में अंग्रेजी ब्रांडेड शराब बरामद हुई। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया और दो बाइक भी बरामद की गई।

गिनती के बाद यह पाया गया कि 8 पीएम 180 एमएल की 29 कार्टून और 180 एमएल की बरमूडा रम के 23 कार्टून, कुल मिलाकर 449.260 लीटर शराब, साथ ही दो सुपर स्प्लेंडर बाइक जब्त की गई। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान निधुआ गांव के रंजीत सिंह और कुल्हड़िया के वीरबहादुर सिंह के रूप में हुई। शराब और बाइक को जब्त कर दोनों तस्करों को न्यायालय में पेशी के लिए भेजा जा रहा है।

Here is the table in Hindi based on the provided information:

विवरणमात्रा/जानकारी
शराब का प्रकार8 पीएम 180 एमएल और बरमूडा रम 180 एमएल
8 पीएम 180 एमएल शराब की कार्टून29 कार्टून
बरमूडा रम 180 एमएल शराब की कार्टून23 कार्टून
कुल शराब की मात्रा449.260 लीटर
जप्त बाइक2 सुपर स्प्लेंडर बाइक
गिरफ्तार तस्कररंजीत सिंह (निधुआ गांव), वीरबहादुर सिंह (कुल्हड़िया)

Share This Article