सिटी पोस्ट लाइव
चौसा। होली के अवसर पर शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, शराब की यह खेप उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लायी जा रही थी। शराब को नाव से लाकर बोरी में भरकर बाइक पर लादा गया था, जिसे गुप्त तरीके से ले जाया जा रहा था। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पीछा कर सेंट्रल जेल के पास दुर्गा मंदिर के पीछे से एक तस्कर को धर दबोचा गया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा तस्कर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से कुल 100.650 लीटर शराब बरामद की गई है, जिसमें 492 टेट्रा पैक देसी शराब और 750 एमएल की तीन बोतलें शामिल हैं। इसके अलावा, शराब ढोने में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित साहनी के रूप में हुई है, जो रंजीयौनगंज का निवासी है। पूछताछ में फरार आरोपी के बारे में अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।