सीमा हैदर और सचिन का नाम लेकर 100 करोड़ का फर्जीवाड़ा

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

दरभंगा: पाकिस्तान से भारत आकर चर्चा में आई महिला सीमा हैदर और उसके पति सचिन के नाम पर 100 करोड़ से अधिक के जीएसटी फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। दरअसल दरभंगा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो शातिर भाइयों ने जीएसटी के तहत 100 करोड़ रुपये की बड़ी हेराफेरी कर दी। यह दोनों आरोपी अपने फर्जी कारोबार में सीमा हैदर और उसके पति सचिन की फोटो का इस्तेमाल कर रहे थे। इन दोनों को अरुणाचल प्रदेश और दरभंगा पुलिस ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है।

अरुणाचल प्रदेश की पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव में कार्रवाई की और सिद्धिविनायक ट्रेड कंपनी के अकाउंटेंट विपिन झा और आशुतोष झा को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों पर अपने क्लाइंट्स के जीएसटी रिटर्न में 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है। इस मामले में कंपनी के मालिक सचिन जैन और चार अन्य के खिलाफ इटानगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा

सचिन और सीमा फर्जीवाड़ा मामले का आरोपी दो सगे भाई, अरुणाचल प्रदेश में अकाउंटेंट का काम करते थे। उन्होंने कंपनी के ट्रेडमार्क पर सीमा हैदर और सचिन की फोटो का इस्तेमाल किया और फर्जी फर्म बनाई, जिससे 99.21 करोड़ रुपये की हेराफेरी की। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने एक खास योजना के तहत राज्य सरकार के जीएसटी खातों में गबन किया और उसके बाद फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने इस मामले में तकनीकी सर्विलांस की मदद से दरभंगा पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ा। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अरुणाचल पुलिस उन्हें दरभंगा कोर्ट में पेश कर अपने साथ अरुणाचल प्रदेश ले गई है। फिलहाल, इस मामले में दो और आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article