सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को दानापुर कैंट में जमकर बवाल हुआ.सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था जिसे बवाल की वजह से रद्द कर दिया गया. भर्ती रैली रद्द होने के बाद दानापुर स्टेशन में घर जाने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ की वजह से शौचालय संचालकों ने मनमानी वसूली करना शुरू कर दिया और अभ्यर्थियों से 2-5 रुपये की जगह 60-70 रुपये तक की वसूली की गई. अब जिलों के आधार पर 28 नवंबर को सेना भर्ती रैली का आयोजन होगा.
दानापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जैसे-जैसे अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ती गई शौचालय का शुल्क देख-रेख करने वाली एजेंसी के कर्मियों ने बढ़ा दिया. अभ्यर्थियों से 60 से 70 रुपये तक भुगतान कराया गया. इस दौरान मनमानी पैसा लेने के खिलाफ बवाल के बाद कुछ लोगों को पैसा वापस कर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया.बिहार रेजीमेंटल सेंटर में आयोजित प्रादेशिक सेना भर्ती रैली अप्रत्याशित भीड़ के कारण स्थगित होने के बाद अभ्यथियों को घर वापस लौटने की जल्दबाजी थी. सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए दानापुर स्टेशन पहुंचे अभ्यर्थियों को शौचालय की तलब हुई. कम संख्या में शौचालय के कारण भीड़ बढ़ी तो संचालन करने वाली एजेंसी के कर्मियों ने दो रुपये की जगह 20 रुपये, कुछ से 30 तो कुछ से 60 रुपये वसूल करने शुरू कर दिए.मजबूरी ऐसी थी कि अभ्यर्थियों को मुंहमांगी रकम भु़गतान करना पड़ा.
अधिक राशि वसूली के खिलाफ जब हंगामा और इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने लगा तो कुछ अभ्यर्थियों का पैसा वापस किया गया.सेना भर्ती रैली से वापस लौट रहे अभ्यर्थियों के अनुसार दानापुर रेलवे स्टेशन के शौचालय के उपयोग के लिए ज्यादा पैसा मांगने को लेकर विरोध शुरू हो गया. शौचालय की देखरेख करने वाला एजेंसी कर्मी ने रेट चार्ट कपड़े से ढक दिया था और 2 रुपये और 5 रुपये की जगह 60 रुपये वसूल रहा था.अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए मौजूद कर्मियों के ऊपर शौचालय के इस्तेमाल के लिए नियमित मूल्य से कई गुना अधिक रुपये लेने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गई.
Comments are closed.