ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दें : SDPO

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव ।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बड़कागांव पुलिस के द्वारा टीम गठित कर ब्राउन शुगर की खरीद – बिक्री कर रहे युवक को पकड़ा गया। खरीद – बिक्री के दौरान दो युवक थें जिसमें एक युवक भागने में सफल रहा। पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद वह अपना नाम किशोर कुमार छोटका बर प्रेम नगर बड़कागांव निवासी बताया। पकड़े गए युवक की तलाशी करने पर ब्राउन शुगर, नगद पैसा, मोबाइल आदि बरामद किया गया।

जिसे कागजी प्रक्रिया पूरा कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की खरीद बिक्री करने वाले लोगों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी, इसलिए अगर आपके अड़ोस – पड़ोस में कोई भी व्यक्ति ब्राउन शुगर का सेवन या खरीद – बिक्री करते हैं, तो पुलिस को आप गुप्त रूप से सूचना दें,आपका नाम गुप्त रखा जाएगा। छापेमारी दल में मुख्य रूप से एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, एसआई इंद्रजीत कुमार, अभिषेक कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं।

Share This Article