सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव । बड़कागांव थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर को एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनतई की घटना को लेकर एसडीपीओ पवन कुमार के निदेर्शानुसार एसआईटी गठित कर 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम टूलटूल जिला चतरा निवासी रीना कुमारी पति श्यामदेव पासवान बैंक ऑफ इंडिया बड़कागांव से 18 दिसंबर को 2.35 बजे अपनी बहन सोनी कुमारी के साथ लौट रही थी। इसी बीच बड़का गांव चौक की और से अचानक एक पल्सर बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच-02 बीएफ 7326 से एक सवार व्यक्ति पीछे से आया और रीना कुमारी के हाथ से मोबाइल छीनकर बड़कागांव मुख्य चौक की ओर भाग गया। इस संबंध में रीना कुमारी ने बड़का गांव थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराई थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, डाडीकला ओपी प्रभारी पिंटू कुमार ने करवाई करते हुए कांड के आरोपी डाडीकला निवासी जुबेर अंसारी, पिता फारूक अंसारी को सोनबरसा एनटीपीसी ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान जुबेर के पास से महिला से छीने गए वीवो कंपनी के मोबाइल एवं घटना में प्रयोग में लाये गए पल्सर बाइक नं 02 बीएफ 7326 बरामद किया गया। पुलिस ने कार्रवाई के पश्चात आरोपी जुबेर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर तरफ प्रेस वार्ता हो रहा था, उसी दरमियान उचक्को ने बड़कागाव चौक स्थित प्रभात होटल के पास महिला के हाथ से मोबाइल छीनतई कर फरार हो गया। उचक्को ने तीन दिनों में दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। प्रेस वार्ता में बड़कागांव थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल उपस्थित थे।