सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव । नए साल के आगमन के खुशी में बड़कागांव प्रखंड में प्राकृतिक सुंदरता वाले दर्जनों पिकनिक स्थलों में नए साल के शुभ अवसर पर पिकनिक करने वालों की भीड़ उमड़ेगी। विधि व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने एवं शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए के लिए बड़कागांव पुलिस ने कमर कस ली है। 31 दिसंबर को बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ प्रखंड के बुढ़वा महादेव, डुमरो, बरसो पानी, गट्टीकोचा झरना, मुरली पहाड़, इसको गुफा, राजदहा, होरम मोहडर सहित पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर भौगोलिक स्थिति का जायजा एवं निरीक्षण किया।
इस संबंध में एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी नव वर्ष का स्वागत शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ करें। आपके अगल-बगल में कोई भी शरारती तत्व हुड़दंगी करते हुए दिखे तो फौरन पुलिस को सूचना दें। मौके पर मुख्य रूप से बड़कागांव पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार ,थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल सहित कई लोग उपस्थित थे।