City Post Live
NEWS 24x7

29 रुपये में स्कूटी और 9 रुपये में मिल रहा फ्लैट.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :अगर आपके पास गाडी और फ्लैट नहीं है तो चिंता की बात नहीं . बिहार में  कोई महज 29 रुपये में स्कूटी और 9 रूपये में फलते की बुकिंग हो रही है.. इसी तरह का खेल मुजफ्फरपुर में उजागर हुआ है.इन्टरनेट के जरिये जालसाजी का बड़ा रैकेट चल रहा है.लोगों को कौड़ी के भाव गाडी और फ्लैट बुकिंग का लालच देकर साईबर अपराधी अपने जाल में फांस रहे हैं. 9 या 29 रुपये के भुगतान के लिए उनकी ओर से जो लिंक भेजा जाएगा. उसे क्लिक करते ही मोबाइल का सारा डेटा उसके पास चला जाएगा.

 

लिंक पर क्लिक करते ही आपके  जीवन भर की कमाई  से लेकर पर्सनल जानकारी और डेटा जालसाज  एक्सेस कर लेगें. अगर खाते में पैसा नहीं हो तो वह डेटा रिकवरी के नाम पर लाखों रुपये की डिमांड करेगा. दरअसल इस प्रकार के कई मामले दूसरे राज्यों में सामने आये हैं. जिले के भी सैंकड़ों लोगों को इस प्रकार के मैसेज आये हैं. इसमें साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़े शातिरों की ओर से लगातार प्रलोभन देकर लोगों को फांसने की कोशिश की जा रही है.प्रोडक्ट की खरीदारी से संबंधित कुछ भी सर्च करने के ठीक बाद लोगों के नंबर पर इस प्रकार का मैसेज आ रहा है. माड़ीपुर निवासी मो.जाहिद ने पुरानी बाइक खरीदने के लिए सर्च किया. इसमें एक वेबसाइट पर नंबर देकर ओटीपी से सत्यापन किया. यहां से बाहर आने के बाद उसके नंबर पर लगातार 29 रुपये में स्कूटी देने के लिए मैसेज आना शुरू हो गया. अब फोन कर उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है.

 

उन्होंने स्टोर के संबंध में जानकारी मांगी और वहीं पहुंचकर खरीदारी करने की बात कही तो फ्रॉड ने उन्हें ब्लॉक कर दिया. मझौलिया में रहने वाले छात्र सुभम कुमार सिंह ने बताया कि किराये के कमरे के लिए जब उन्होंने सर्च किया तो किराया क्या महज नौ रुपये में उन्हें फ्लैट देने के लिए फ्रॉड लगातार परेशान करने लगे. उसने नंबर को ब्लॉक किया तो अब दूसरे नंबर से फोन आ रहा है.मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से सोशल मीडिया पर लोगों को इस प्रकार के फ्रॉड से बचाने के लिए साइबर दोस्त नामक पेज की शुरुआत की गयी है. इसके माध्यम से लगातार ठगी के नये ट्रेंड के बारे में जानकारी दी जा रही है. लोगों को कहा जा रहा है कि ऐसे फ्रॉड वाले लिंक काे कदापि क्लिक न करें.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.