संजय यादव को धमकी मामले में बड़ा खुलासा, हरियाणा से जुड़ रहे तार, 20 करोड़ की मांगी रंगदारी

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी सहयोगी संजय यादव को धमकी देने के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। धमकी के तार हरियाणा से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब हरियाणा भी जाएगी, ताकि इस मामले की पूरी जांच की जा सके। प्रारंभिक जांच के अनुसार, धमकी का संदेश कुख्यात अपराधी जोगी डॉन के नाम से दिया गया था, जो जांच के दौरान सही प्रतीत हो रहा है।

आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने गूगल और व्हाट्सएप से कई महत्वपूर्ण डिटेल्स की मांग की थी, और अब कुछ अहम जानकारी मिल भी चुकी है, जिनकी जांच जारी है। हालांकि, सचिवालय थाने की पुलिस इस मामले में अलग से जांच कर रही है, लेकिन दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई की टीम हरियाणा तक जाएगी, और कई बिंदुओं पर जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।

बताया जा रहा है कि संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर उन्हें और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। कानूनी सूत्रों के मुताबिक, यह एक बड़ा धमकी और रंगदारी का मामला है, जिसकी जांच अब उच्च स्तर पर की जा रही है।

Share This Article