3 माह का वेतन नहीं मिलने से सफाईकर्मी नाराज, नगर पंचायत ऑफिस में फेंका मरा हुआ कुत्ता

जमुई में सफाई कर्मियों का विरोध, कचरा फैलाकर जताई नाराजगी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

जमुई: जमुई जिले के सिकंदरा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिल रहा था, जिसके चलते सभी सफाई कर्मियों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया। उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में एक मरा हुआ कुत्ता फेंका और कचरा फैला दिया। सफाई कर्मियों ने सिकंदरा शहर की सड़कों पर भी कचरा फैलाया, जिससे शहर में गंदगी का साम्राज्य बन गया। गंदगी के कारण शहरवासियों को दुर्गंध का सामना करना पड़ा। इस हरकत से सिकंदरा के लोग सफाई कर्मियों से नाराज हो गए और उन पर मनमानी करने का आरोप लगाया।

सिकंदरा बाजार के निवासियों मो. कलाम, बुधन रविदास, डॉ. राजेश कुमार, मोहम्मद नसीम, दीपक केसरी, बीकू कुमार, कुणाल कुमार और राजीव नायक ने सफाई कर्मियों के विरोध के तरीके को गलत बताया। उन्होंने कहा कि यदि विरोध करना था तो नगर पंचायत कार्यालय में किया जाता, लेकिन पूरे बाजार को गंदगी में बदलकर दुर्गंध फैलाना सही नहीं है। इससे न केवल शहर की सफाई पर असर पड़ेगा, बल्कि स्वास्थ्य भी प्रभावित होगा और लोग बीमार हो सकते हैं।

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि अगर सफाई कर्मियों के साथ कोई नाइंसाफी हो रही है, तो उन्हें हड़ताल पर रहकर सही तरीके से विरोध करना चाहिए, न कि सड़क पर कचरा फैलाकर आम जनता की परेशानी बढ़ानी चाहिए। वहीं, सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत के पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन माह से वेतन न मिलने के कारण उन्हें सड़कों पर कचरा फैलाकर विरोध करने पर मजबूर होना पड़ा।

Share This Article