सिटी पोस्ट लाइव
बेगूसराय। बेगूसराय में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना में बेखौफ बदमाशों ने एक बालू कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल व्यापारी को तुरंत इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना तेघरा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव की है।

घायल की पहचान दनियालपुर निवासी शंभू राय के बेटे गोविंद कुमार के रूप में हुई है। गोविंद ने बताया कि गांव के ही एक अपराधी ने नशे में धुत होकर उसके घर के सामने आकर हथियार लहराना शुरू कर दिया। जब गोविंद ने इसका विरोध किया, तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज का विरोध करने पर अपराधी ने गुस्से में आकर गोली चला दी, जो गोविंद के पैर में लगी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, गोविंद को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार ने तेघरा थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।