रोहतास से पुलिस ने उड़ीसा जा रही बस में गाँजा की खेप को किया बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

रोहतास: रोहतास पुलिस ने उड़ीसा से लाई जा रही बस में भारी मात्रा में गाँजा की खेप को बरामद करते हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह बड़ी सफलता पुलिस के लिए एक बड़ी राहत की खबर के रूप में सामने आई है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि 19 दिसंबर 2024 को गुप्त सूचना मिली कि उड़ीसा से एक यात्री बस में छिपाकर गाँजा तस्करी के लिए रोहतास जा रहा है। सूचना मिलते ही एसपी रौशन कुमार ने डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

विशेष टीम ने डेहरी नगर थाना क्षेत्र के NH-2 पर पाली पुल के पास उड़ीसा से आ रही बस को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान अनुष कुमार और एक विधि विरुद्ध बालक को हिरासत में लिया गया। अनुष कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिए गए सुराग पर बस के डिक्की से साड़ी के बंडल में छिपाकर रखे गए 56 किलो 252 ग्राम गाँजा बरामद किया गया।

गाँजे की बरामदगी के बाद, अनुष कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने सासाराम बस स्टैंड से कुख्यात गाँजा तस्कर विंध्याचल सिंह, धन्नु कुमार और सोनू चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया। ये तस्कर गाँजे की खेप को रिसीव करने के लिए बस स्टैंड पर इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की, जिससे यह साफ हो गया कि वे तस्करी के नेटवर्क का हिस्सा थे। विंध्याचल सिंह का आपराधिक इतिहास पहले से ही था और वह इस से पहले भी गांजा तस्करी में लिप्त था।

Share This Article