सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । बोकारो के बालीडीह पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। पुलिस ने लूटे गए 4 टन स्क्रैप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना को रंगदारी नहीं देने के कारण अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल राज चौधरी उम्र 35 वर्ष सेक्टर 1 बी आवास संख्या 1245 निवासी बताया जा रहा है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर लिया गया है। इस बाबत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया की मनमोहन को ऑपरेटिव कालोनी निवासी राकेश पांडेय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया था कि 28 दिसंबर को उनका 407 गाड़ी पर चार टन स्क्रैप लोड किया गया था जिसे दिनदहाड़े लूट लिया गया था।
फैक्ट्री में छुपाकर रखे गए लुटा हुआ स्क्रैप
पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए 407 तो बरामद कर लिया था किंतु लोड स्क्रैप उतार लिए गए थे। अपराधियों ने स्क्रैप को उतारने के बाद सामान को फैक्ट्री में छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने कारवाई जारी रखते हुए एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने कारवाई करते आरोपी हुए राहुल राज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद
इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक तथा मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि इस घटना को रंगदारी नहीं देने के कारण अंजाम दिया गया था जिसका पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
छापामरी दल
पु०अ० नि० संदीप कुमार, पु०अ०नि० जितेन्द्र कु० यादव, पु०अ०नि० वीरमणि कुमार ,पु०अ०नि० शशिकांत ठाकुर, पु०अ०नि० अजय कु० राय ,पु०अ०नि० अभिषेक कु० रंजन, स०अ०नि० आनन्द ठाकुर, आरक्षी राजेश पासवान आरक्षी उमेश कुमार मौजूद थे।