सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने गुरुवार को कोर्ट में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। यह कदम उस समय उठाया गया जब उनके ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की और कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की। पिंकू यादव पर पटना एम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज की गाड़ी पर गोली चलाने का आरोप है, जिसके बाद वह फरार चल रहे थे। बुधवार रात को पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी, और अब उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होनी थी।
पुलिस की रेड के दौरान पिंकू यादव के ठिकानों से 11.5 लाख रुपए नकद, बिना लाइसेंस के तीन पिस्टल, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से संबंधित दस्तावेज, जमीन खरीद-फरोख्त के कागजात और पैसे गिनने की मशीन बरामद की गई।
पिंकू यादव पर 22 अगस्त 2024 को पटना एम्स के सिक्योरिटी इंचार्ज की गाड़ी पर गोली चलाने का आरोप था। इसके बाद से वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार थे। पुलिस लगातार उनकी खोज में लगी हुई थी, और बुधवार रात को पिंकू यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। वहीं दूसरी ओर, विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई पिंकू यादव को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उनका भाई झूठे आरोपों में फंसाया गया है।
डीजीपी विनय कुमार के आदेश के बाद, पटना पुलिस ने खगौल थाना क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की और संदिग्ध सामग्री बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए, जो विभिन्न संपत्ति और लेन-देन से जुड़े थे।