राजद विधायक की गुंडागर्दी, जदयू नेता को बंधक बनाकर पीटा, पेशाब पिलाने का गंभीर आरोप!

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पूर्णिया: बिहार में राजनीतिक हिंसा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बायसी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक रुकनुद्दीन पर जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फजल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बेरहमी से पीटा गया और जब पानी मांगा तो पेशाब पिलाया गया। रेहान फजल के अनुसार, महादलित परिवार के जमीन विवाद में न्याय दिलाने की बात करना ही उनकी सबसे बड़ी गलती बन गई। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक और उनके गुर्गों ने पहले उन्हें बुलाया, फिर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी कई हड्डियां टूट गईं। इतना ही नहीं, मनरेगा घोटाले में शामिल होने का विरोध करने पर उन्हें अमानवीय यातनाएं दी गईं।

बता दें कि RJD के विधायक रुकनुद्दीन अहमद पर JDU के एक नेता को पेशाब पिला-पिलाकर इतना पीटने का आरोप है कि पीड़ित की हड्डियां टूट गई है। पीड़ित का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। उसने विधायक पर आरोप लगाया है कि उसे किडनैप करके विधायक के आवास लाया गया और फिर बेंत और बाइक के सॉकर से इतना पीटा गया कि उसके शरीर की हड्डियां टूट गईं। पीड़ित की हालत खराब होने लगी, इसके बाद उसने जब पीने को पानी मांगा, तो उसे पेशाब पिला दिया गया।  मामले की जांच के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है। तो पीड़ित चाहे सत्ताधारी पार्टी का कोई नेता हो या कोई आम आदमी। शासन का इकबाल कायम रहना चाहिए। कानून का भय कानून तोड़ने वालों में बना रहना चाहिए।

वहीं जदयू नेता शहीद राजा ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बिहार में कोई भी गुंडाराज कायम नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा की राशि की लूट के पीछे विधायक का सीधा हाथ है और इस मामले की गंभीर जांच होनी चाहिए। इस पूरे मामले में राजद विधायक रुकनुद्दीन ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रेहान फजल खुद असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहता है और यह आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।  इस मामले में स्थानीय थाना बायसी में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया है और विधायक से भी पूछताछ की जाएगी। अब सच और झूठ की परतें जांच के बाद ही खुलेंगी।

Share This Article