सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के राज्य सभा सांसद ,तेजस्वी यादव के सबसे करीबी नेता संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. राज्यसभा सांसद संजय यादव को फोन पर 20 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर परिवार समेत अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी गई है. सांसद ने तत्काल सचिवालय थाने की पुलिस में लिखित शिकायत की है. पुलिस आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.दोपहर में सांसद को जब कॉल आया, तब वे सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर थे.उन्होंने तत्कॉल सचिवालय थाने की पुलिस को सूचना दी और लिखित शिकायत की.
आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव व अरुण कुमार यादव एवं प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने सरकार से सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.संजय यादव राजधानी पटना की पाटलिपुत्र कॉलोनी में रहते हैं. दोपहर में वे पार्टी के काम से राबड़ी देवी के आवास पर गए थे.40 मिनट के अंतराल पर दो बार उनके सरकारी नंबर पर कॉल आया था. जब सहायक ने कॉल उठाया तो आरोपित ने उनसे सांसद से बात कराने कहा. सांसद को फोन देते ही आरोपित ने कहा कि वह गैंग्सटर बोल रहा है.उसने कहा कि परिवार की सलामती चाहते हो तो 20 करोरुपये दो, वरना अपहरण कर सबकी हत्या कर दी जाएगी.संजय यादव ने कहा कि वह सांसद हैं तो आरोपित ने कहा कि वह अमेरिका में है.लेकिन उसे मालूम है कि उसके परिवार के लोग किस रास्ते कहां जाते हैं. यहां बैठकर सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री किसी को भी वह मार सकता है.
गौरतलब हो कि पिछले मंगलवार को लारेंस बिश्नोई के नाम से श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले में कोतवाली थाने की पुलिस ने उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से आरोपित को गिरफ्तार किया था.इसके पहले पप्पू यादव को भी लगातार धमकी दिए जाने का मामला सामने आ चूका है.