समय पर करें मामलों का निपटारा, लापरवाह IO पर होगी कड़ी कार्रवाई : SP

एसपी ने नया भोजपुर थाना किया निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव। सोमवार को एसपी शुभम आर्य ने नया भोजपुर थाने का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाना रिकॉर्ड और केस से जुड़ी फाइलों का अवलोकन किया और थानाध्यक्ष व सभी पुलिस अधिकारियों को मामलों के समय पर निपटारे का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने और नियमित रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की बात कही। एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए इन तस्करी गतिविधियों का रोकना आवश्यक है। इसके अलावा, एसपी ने जमीन विवाद से जुड़े मामलों का जल्दी निपटारा करने और रात्रिकालीन गश्त को बढ़ाने का निर्देश भी दिया। एसपी ने यह भी साफ किया कि जिन आईओ पर जांच में लापरवाही होगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही, उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में मामलों को न निपटाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी के इस निरीक्षण से पुलिस कर्मियों के लिए नई चुनौतियाँ खड़ी हो गई हैं। निरीक्षण के दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।

Share This Article