सिटी पोस्ट लाइव
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय के खिलाफ तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब नागेंद्र राय खुद को ही पीड़ित और दहशत में बता रहे हैं। नागेंद्र राय ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि उनसे ही 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है।
नागेंद्र राय ने शनिवार की रात पुलिस को दी गई शिकायत में लिखा है कि चिड़ियाखाना के पास से मैं गुजर रहा था। इसी बीच आकाश के इशारे पर तीन-चार लोगों ने पिस्टल के बल पर मुझे घेर लिया और कहा कि जो 25 लाख रुपए आकाश गौरव को दिए हो, वह भूल जाओ। समझो कि रंगदारी में दिए हैं। नागेंद्र का आरोप है कि आकाश के लोगों ने हत्या करने की धमकी दी और कहा की गोली मारकर भेजा निकाल देंगे।
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के खिलाफ 3 करोड़ के रंगदारी मामले में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अब लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने शास्त्री नगर थाने में आवेदन देकर उनके खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज करने वाले आकाश गौरव और उनके परिवार के खिलाफ पैसे के गबन का मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है।
राजद सुप्रीमो के भतीजे ने सचिवालय थाना में पूर्व मंत्री के करीबी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। नागेंद्र राय ने पूर्व मंत्री के करीबी आकाश, उसके पिता, उसकी मां और उसकी बहन के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत दी है।
नागेंद्र का दावा है कि आकाश और उसके परिवार वालों ने 25 लाख रुपया बहुत पहले लिया था लेकिन नहीं दिया। ससुर से भी 5 लाख लिया जो नहीं दिया। शास्त्री नगर थानेदार अमर कुमार ने बताया कि नागेंद्र राय ने जो घटनास्थल लिखा है वह मेरे थाना में नहीं है। सचिवालय थाना में पड़ता है। इसकी जानकारी नागेंद्र राय को दे दी गई है। नागेंद्र को आवेदन की रिसीविंग भी दे दी गई है।नागेंद्र राय के खिलाफ 3 करोड़ की रंगदारी मामले में डीएसपी अशोक कुमार सिंह जांच कर रहे हैं। नागेंद्र राय लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर राय के बेटे हैं।