City Post Live
NEWS 24x7

राजबल्लभ यादव को मिला 15 दिन की पैरोल.

नाबालिग से रेप मामले सजा काट रहे पूर्व विधायक को मां के इलाज के लिए मिली है पैरोल.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नाबालिग के साथ रेप के मामले में जेल में बंद RJD के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को बड़ी राहत मिली है.उन्हें जेल के शिकंजे से बाहर निकलकर खुली हवा में सांस लेने की इजाजत मिली है.उन्हें अपनी माता के ईलाज के लिए 15 दिनों की पैरोल मिली है. मां की इलाज के लिए वो 15 दिनों तक देश में कहीं भी जा सकते हैं.अपनी माता के ईलाज के लिए वो दिल्ली, मुंबई या फिर पटना जा सकते हैं.देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं है.

 

राजबल्लभ यादव के मां की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए कारा प्रशासन को पैरोल के लिए निवेदन दिया गया था.आवेदन के बाद पूर्व विधायक को 15 दिनों की पैरोल मिली है. बेऊर जेल अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने इसकी पुष्टि  करते हुए बताया कि  22 अगस्त को पैरोल की अवधि खत्म होगी. उसके बाद राजबल्लभ को फिर से जेल आकर सजा काटनी होगी.गौरतलब है कि नाबालिग से रेप के आरोप में फंसने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.