सिटी पोस्ट लाइव
पटना। राजधानी पटना में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। ताजा मामले में जक्कनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दर्जन भर होटलों में छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की करवाई में छापेमारी के दौरान 5 लड़कियों को मुक्त कराया गया है। बताया जा रहा है कि मुक्त करायी गयी 5 लड़कियों में से 3 भोजपुरी एलबम में भी काम किया करती थी। कार्रवाई के दौरान होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान कई महिला-पुरुषों को भी आपत्तीजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि सेक्स रैकेट का सरगना फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सरगना की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में गिरफ्तार लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

पहले भी हुए हैं खुलासे, लड़कियों की हालत देख पुलिस को बंद करनी पड़ी थी आंखें
जक्कनपुर में पहले भी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो चुका है। जक्कनपुर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की थी। जक्कनपुर, सरिस्ताबाद और मीठापुर बस स्टैंड के सामने एक होटल में ये छापेमारी हुई थी जहां से पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया था। इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 लड़कियां पकड़ी थीं। साथ दो दलाल और तीन होटल स्टाफ भी पकड़े गए थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किए थे। पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची तो वहां का हाल चौंकाने वाला था। कुछ लड़कियों की हालत देख पुलिस को आंखें बंद करनी पड़ी थी। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान और कई मोबाइल भी बरामद हुए थे। इस एक्शन में तीन होटल स्टाफ भी पकड़े गए थे। जांच में पता चला कि पूरा रैकेट व्हाट्सऐप पर और सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा था। इसी के जरिए ग्राहकों से संपर्क किया जाता था।