सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण । बृहस्पतिवार को वन विभाग ने भगहर जंगल में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर चिरान पटरा किया बरामद। तस्करों द्वारा जंगल उजाड़ कर लकड़ी का बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना वन विभाग को मिलते ही चौपारण प्रादेशिक वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने त्वरित कारवाई करते हुए जंगल मे गुप्त रूप से संचालित अवैध आरा मशीन पर कारवाई करते हुए बड़े पैमाने पर चिरान पटरा को जप्त किया।
इस दौरान वन विभाग के टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। आरा मशीन दीपक राणा, पिता रघुनी राणा ग्राम भगहर का बताया जाता है। प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ वन अधिनियम के तहत वनवाद दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल पंकज कुमार, वनरक्षी अजीत कुमार, गोंझू गृहरक्षक उमेश कुमार, अशोक शाही तथा अन्य कर्मी शामिल थे।