विस्थापित नेता के हत्यारे राहुल का रामगढ़ में हुआ एनकाउंटर

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
रामगढ़ ।
मोस्ट वांटेड अपराधी राहुल तुरी उर्फ आलोक और उसका साथी आकाश करमाली रामगढ़ जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू की, तो उन दोनों लोगों ने हवा में हथियार लतराते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसकी पुष्टि रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शनिवार को की है। उन्होंने बताया कि दोपहर में ही राहुल और आकाश के कुजू क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली थी।

जब उसे गिरफ्तार करने के लिए हजारीबाग की पुलिस की सहायता से छापेमारी शुरू की गई, तो दोनों ने पुलिस पर ही गोलियां चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो वे लोग मुरपा बस्ती के जंगलों में जाकर छुप गए। इसी दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली। पुलिस की गोली से राहुल मारा गया। उसकी मौत के बाद उसका साथी आकाश करमाली गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उन दोनों के पास से दो पिस्तौल और गोलियां बरामद हुई। साथ ही उनके पास से दर्जनों मोबाइल भी मिले हैं। मूल रूप से लातेहार जिले का रहने वाला राहुल तुरी उर्फ आलोक मोस्ट वांटेड अपराधी था।

उसने रांची, हजारीबाग और रामगढ़ जिले में कई वारदातों को अंजाम दिया था। रंगदारी वसूलने के लिए वह लगातार व्यापारियों और ठेकेदारों को फोन करता था। रंगदारी नहीं देने पर वह गोलियां भी चलता था। उसने कई गाड़ियों को भी खलारी थाना क्षेत्र में जलाया था। दो दिन पहले ही हजारीबाग जिले के उरिमरी थाना क्षेत्र में उसने विस्थापित नेता संतोष सिंह को गोली मारी थी।

अपराधी छोड़ दें अपना रास्ता या झारखंड

राहुल तुरी का एनकाउंटर करने के बाद रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने अपराधियों को सीधा फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अपराधी अपना रास्ता छोड़ दें या फिर वे झारखंड छोड़कर कहीं और चले जाएं। अगर यहां की धरती पर वे अपराध करेंगे, तो उनका नतीजा भी राहुल तुरी की तरह ही होगा। उन्होंने शनिवार को कहा कि उनके कार्यकाल में लगातार संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पांडे गिरोह , श्रीवास्तव गैंग, अमन साहू गैंग और अन्य आपराधिक संगठनों को उन्होंने तोड़ कर रख दिया है। जिस भाषा में अपराधी बात समझाना चाह रहे हैं, उसी भाषा में अब उन्हें समझाया जा रहा है। अगर वह गोलियां चलाना जानते हैं, पुलिस भी इस मामले में कम नहीं है। ठेकेदारों, कंपनियों के मालिको और आम व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के लिए फोन पर धमकी दी जा रही है।

Share This Article