ठाकुरबाड़ी मंदिर से राधा कृष्ण की अष्टधातु मूर्ति चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

कटिहार। कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत स्थित लालचंद्र गांव के ठाकुरबाड़ी से राधा कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने की घटना से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। मंदिर के पुजारी श्याम तिवारी के अनुसार, देर रात जब उनकी नींद खुली तो देखा कि मंदिर के ताले तीन-चार स्थानों पर टूटे हुए थे।

अंदर जाने पर पता चला कि राधा कृष्ण की मूर्ति और चांदी का मुकुट गायब हैं। तुरंत ही उन्होंने मंदिर कमेटी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। पंचायत समिति सदस्य एवं मंदिर सेवादार अमरेंद्र माधव ने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा स्थापित अष्टधातु की यह मूर्ति अत्यंत मूल्यवान थी, जिसकी चोरी कर ली गई है।

मूर्ति की अनुमानित कीमत का आकलन करना कठिन है। घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना के अपर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाएगा।

Share This Article