भोजपुर में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में दो घायल

मुठभेड़ में दो अपराधी घायल, पुलिस ने बरामद किए हथियार और जिंदा कारतूस

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

भोजपुर। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला ओवरब्रिज पर रविवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से दोनों अपराधी भी घायल हो गए।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घायल प्रॉपर्टी डीलर को प्राथमिक उपचार के बाद आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि घायल अपराधियों का इलाज पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव निवासी पप्पू सिंह (36) के रूप में हुई है, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं। वहीं, घायल अपराधियों की पहचान रोहतास जिले के छोटू मिश्रा और विपुल तिवारी के रूप में की गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष बिगाऊ राम और सर्किल इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। एसपी राज भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, छोटू मिश्रा कुछ महीने पहले ही भागलपुर जेल से रिहा हुआ था।

बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

एसपी ने बताया कि नयका टोला ओवरब्रिज पर बाइक खड़ी करने को लेकर पप्पू सिंह और अपराधियों के बीच बहस हुई, जिसके बाद दोनों अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके पैर में लगी और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गश्त कर रही पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दोनों अपराधी घायल हो गए।

लूटपाट की नीयत से मारी गोली, हथियार बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से दो देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और अपराधियों की बाइक जब्त कर ली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

घायल प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव से जगदीशपुर में एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हेलमेट पहने दो अपराधी बाइक से आए और बिना किसी बातचीत के उन पर गोली चला दी। हालांकि, उन्होंने किसी भी व्यक्तिगत दुश्मनी से इनकार किया और अपराधियों पर लूट की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

Share This Article