सिटी पोस्ट लाइव
पूर्वी चंपारण:विदेश में नौकरी का झांसा देकर बिहार के पूर्वी चंपारण के एक युवक को 25 लाख रुपये में बेच दिया गया है। पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर घर वापस लौट आया और उसने एक वकील के माध्यम से अपनी पुरी दुखद कहानी साझा की है। वकील एसके झा ने बताया कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है, जिसके तार मुजफ्फरपुर जिले से जुड़े हुए हैं। पीड़ित युवक मोहम्मद इमरान पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना स्थित भवानीपुर गांव का रहने वाला है।
ऊंची सैलरी का झांसा देकर मालदीव भेजा
पीड़ित ने बताया कि मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति ने उसे विदेश में बेहतर नौकरी और ऊंची सैलरी का वादा करके मालदीव भेज दिया। वहां पहुंचने पर उसे मानव तस्करों के हाथों 25 लाख रुपये में बेच दिया गया। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह घर वापस लौट पाया है। युवक ने यह भी बताया कि उस व्यक्ति ने उसके परिवार से नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपये भी ठग लिए थे, जिन्हें अब तक वापस नहीं किया गया।
उत्तर बिहार में मानव तस्करी के गिरोह का सक्रिय होना
मानवाधिकार आयोग में मामले की पैरवी कर रहे वकील एसके झा ने कहा कि उत्तर बिहार में मानव तस्करी के गिरोह बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी का कारोबार बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से इन मामलों में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि पांच दिन पहले गोपालगंज में मानव तस्करी से संबंधित मामले में एनआईए ने छापेमारी की थी। करजा थाना के चमरुआ गांव से जुड़े इस मामले में मो आबिद के घर पर भी छापेमारी की गई थी, जिसमें बिहार के युवकों को कंबोडिया भेजे जाने की बात सामने आई थी।