होली में शराब माफियाओं पर पुलिस की कड़ी नजर

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

मोतिहारी। होली पर्व के मद्देनजर शराबबंदी कानून को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए मोतिहारी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। पुलिस प्रशासन ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके। हालांकि, होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन शराब माफियाओं ने अभी से इसकी तस्करी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए अवैध कारोबारी बाहर से बड़ी मात्रा में शराब मंगवाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे हैं।

इससे निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। होली के दौरान जिले में शराब की अवैध तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों और चेकपोस्ट पर सघन निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम लगातार तलाशी अभियान चला रही है। इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने कई शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। एसपी के निर्देशानुसार पुलिस प्रतिदिन हजारों लीटर अवैध शराब बरामद कर रही है और तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article