सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव में गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला हुआ है. गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ाने के लिए असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया. इस घटना में एक एएसआई चौकीदार समेत कुल चार पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घायलों का इलाज मांझी सीएचसी में कराया गया.गुरूवार की रात में गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम पर हमला किया. इस दौरान लाठी डंडा से हमला करने के बाद जमकर रोड़ेबाजी की गई. हमलावरों ने गिरफ्तार तीन में से एक आरोपित को छुड़ा लिया.
मांझी थाना में एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कांड के अनुसंधान एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए मांझी थाना क्षेत्र चकिया गांव में पहुंची पुलिस टीम ने कांड के नामजद तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.तीनों को पुलिस की गाड़ी में बैठा कर मांझी थाना लौट रही पुलिस टीम पर गिरफ्तार आरोपितों के स्वजनों द्वारा हमला कर दिया गया.इस घटना में एक एएसआई, चौकीदार समेत कुल चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। जबकि पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.घायलों में प्रशिक्षु दारोगा विपुल कुमार,चौकीदार रामदेव यादव, ललन मांझी सहित चालक बिरेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं. जिनका इलाज मांझी सीएचसी में कराया गया. चकिया गांव निवासी अमरजीत कुमार साह उर्फ साहेब साह, राजेश रावत, राजा रावत एक एससी/एसटी केस में आरोपित हैं.