पुलिस ने चोरी के मामले का किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
जिले के बालीडीह पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी के घटना का उदभेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी किये गए 12 वोल्ट के चार बैटरी, चोरी मामले मे उपयोग किये गए रिंच आदि के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किया हैै।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया की पांच जनवरी की रात रेलवे स्टेशन के समीप लगे जिओ के टावर मे लगे डीजी के चार बैट्री चोरी की गई थी, उसके सुपरवाइजर उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामले की जानचोपरान्त गठित टीम ने मामले का उदभेदन किया है, गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। इस मामले एक अन्य अपराधी अभी भी फरार है।

चोरी के वारदात में इस्तेमाल हुई जप्त सामानों की विवरणी

चोरी किया गया चार 12 भोल्ट का डी०जी० का बैटरी, दो स्मार्टफोन, बैट्री खोलने में प्रयुक्त रिंच। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की सूची : पुनि सह थाना प्रभारी, नवीन कुमार सिंह, पुअनि विरमनी कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि शशिकान्त ठाकुर, पुअनि जितेन्द्र कुमार यादव ,पुअनि संदीप कुमार, पुअनिअजय कुमार राय, हवलदार शोभापति मिंज, आरक्षी उमेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

Share This Article