पुलिस ने हथियार के साथ सात अपराधियों को किया गिरफ्तार

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
गिरिडीह।
डकैती और लूट कांड की वारदातों में शामिल सात शातिर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पपरावाटांड़ स्थित कार्यालय में एसपी डॉ विमल कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार अपराधियों में जमशेदपुर निवासी सागर मुंडा, पृथ्वी लोहार, सूरज टुडू, सुनील नायक, बिंदु नाग, राजधनवार निवासी सबर मोहन किस्कू ओर इलियास अंसारी शामिल है।

एसपी ने बताया कि विगत 31 दिसंबर 2024 की रात्रि में धनवार थाना अंतर्गत राजा मंदिर के पास स्थित चंद्रिका पंडित के घर से सात अपराधियों के के गिरोह ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए। पूर्व में रोहित शर्मा उर्फ टूटू विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में इन सभी आरोपितों को पुलिस के जरिये गिरफ्तार किया गया।

Share This Article