सदर अस्पताल के पास छात्रा के साथ छेड़खानी पुलिस ने आरोपी पर रखा 5000 का इनाम

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रांची ।
राजधानी रांची में अभी स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शहर में एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये जाने लगे हैं। दरअसल सदर अस्पताल के पास एक प्रतिष्ठित कॉलेज की बीकॉम की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामना आया है। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने उस पर 5000 रुपये का इनाम भी रखा है।

छात्रा के पिता ने की शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को छात्रा अपने कॉलेज से निकल कर सर्जना चौक की ओर जा रही थी। इसी दौरान सदर अस्पताल के पास एक मनचले ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। छात्रा के शोर मचाने के बाद वह उसके साथ गाली-गलौज और बदतमीजी करने लगा। लोगों के जमा होने पर वो वहां से भाग निकला। छात्रा के पिता ने घटना के संबंध में लोअर बाजार में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने गठित की टीम

घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाने में जुट गई। सीसीटीवी की फुटेज में घटना दिखाई दे रही है जिसमें युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करता हुआ दिख रहा है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की। हालांकि फुटेज में आरोपी का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है। पुलिस ने वहां मौजूद दुकानदारों से भी पूछताछ की। वहीं पुलिस ने अब आरोपी की पहचान बताने या उसका सुराग देने वाले 5000 इनाम की घोषणा कर दी है।

Share This Article