City Post Live
NEWS 24x7

छपरा के मशरख और सीवान में जहरीली शराबकांड.

जहरीली शराब के सेवन से गयी कई लोगों की जान, आंखों की रोशनी भी गायब, पुलिस सतर्क.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के छपरा और सीवान जिले में एक बार फिर जहरीली शराब कांड की आशंका व्यक्त की जा रही है. एक बार फिर जहरीली शराबकांड से मौत का मामला सामने आया है. छपरा जिले के मशरख में 2 व्यक्ति की मौत हो गयी है. दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. कुछ लोग बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा सीवान जिले में भी संदिग्ध हालत में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम इब्राहिमपुर गांव रवाना हो गयी है. बताया जाता है कि इब्राहिमपुर गांव में शराब पीने से तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. यह मामला मसरख थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

एसपी कुमार आशीष खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं. मसरख के इब्राहिमपुर काइया टोला में शराब पीने से तीन लोगों के बीमार होने के की बात सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो बीती रात हो गई है. मृतक का नाम इस्लामुद्दीन है जो लतीफ मियां का बेटा बताया जा रहा है. वहीं बीमार लोगों में शमशाद और और मुमताज अंसारी का नाम शामिल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले सभी ने मछली पार्टी की थी जिसमें शराब का सेवन भी किया गया था, जिसके बाद सब की तबीयत बिगड़ने लगी और सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया., बीमार लोगों ने शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने की बात डॉक्टर को बताई है जिसके बाद डॉक्टरों ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन करने के सिंपटम पर इलाज शुरू कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.