सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना में हरियाणा आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम लगातार दो साइबर अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इन अपराधियों पर दिल्ली और हरियाणा के युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है। हरियाणा EOU की पांच सदस्यीय टीम पटना के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है, और पुलिस भी इन दोनों अपराधियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस को पटना के दो युवकों, रौशन सिन्हा उर्फ राजेश (GM रोड निवासी) और कृष्ण कन्हैया उर्फ कमल (लोहानीपुर निवासी) की तलाश है। इन दोनों के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं, और छापेमारी के दौरान दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने इन दोनों के परिवारवालों से भी पूछताछ की है। गिरफ्तार सरगना हेमनारायण तिवारी पटना के बाढ़ इलाके का निवासी है, जिसे पहले ही हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
गिरफ्तार सरगना हेमनारायण तिवारी 2015 में दिल्ली पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए गया था। दिल्ली में रहते हुए वह साइबर अपराधियों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे जालसाजी की दुनिया में कदम रख दिया। दिल्ली में उसकी मुलाकात पटना के रौशन सिन्हा और कृष्ण कन्हैया से हुई, और तीनों मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने लगे।
हेमनारायण ने दिल्ली में ही हरियाणा के हांसी जिले के दिलबाग को भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों, रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। दिलबाग ने खुद और अपने भाई के लिए नौकरी की मांग की थी, जिसके बदले हेमनारायण ने उससे 12 लाख रुपये लिए। हरियाणा पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि हेमनारायण, रौशन और कन्हैया ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की है। हरियाणा EOU की टीम इस समय उड़ीसा और झारखंड में भी छापेमारी कर रही है। पुलिस की टीमें पटना के आसपास इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।