सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक महिला कारोबारी को रोडरेज के मामले में बाइक सवार युवकों ने घर तक पीछा किया और उसकी कार में तोड़फोड़ की। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उनकी कार से पर्स भी चोरी कर लिया, जिसमें 68 हजार रुपये नकद और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
महिला कारोबारी, सबिहा मल्लिक ने बताया कि 13 दिसंबर की रात 9:10 बजे वह अपने मायके से घर लौट रही थीं। इस दौरान उनकी कार की साईं मंदिर के पास बाइक से टक्कर हो गई। बाइक पर दो युवक सवार थे। टक्कर के बाद, उन्होंने महिला की कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर वाहन रोक लिया। वहां गाली-गलौज करते हुए, युवकों ने महिला से चाबी छीनने की कोशिश की। महिला की मदद के लिए आसपास के लोग आए, जिन्होंने बीच-बचाव किया और महिला को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।
लेकिन युवकों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उन्होंने फोन कर अपने दोस्तों को बुला लिया और तीन बाइक पर छह युवक महिला के घर पहुंचे। वहां उन्होंने कार में तोड़फोड़ की। महिला जब घर में रिश्तेदारों को घटना के बारे में फोन पर बता रही थीं, तभी उन्हें कार में तोड़फोड़ की आवाजें सुनाई दीं। जैसे ही महिला बाहर आई, युवकों ने भागने की कोशिश की। महिला ने देखा कि उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और उनका पर्स भी गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।