सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार की राजधानी पटना में अचानक पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है। शहर के हर बड़े इलाके में पुलिसकर्मी सड़क पर उतर आए हैं और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पटना के SSP को कुछ अहम इनपुट मिले, जिसके बाद थाना प्रभारियों से लेकर DSP स्तर तक के अधिकारियों को सड़क पर मुस्तैद कर दिया गया है। डाक बंगला चौराहा, कंकड़बाग, इनकम टैक्स, बेली रोड समेत पूरे शहर में पुलिस टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर वाहनों की सघन जांच कर रही है।
हर गाड़ी की बारीकी से तलाशी ली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। तलाशी अभियान के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने एक युवक को बड़े बैग के साथ हिरासत में लिया, जिसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और इस पैसे की पुरी सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पटना पुलिस के मुताबिक, मिले इनपुट के आधार पर शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।