पटना पुलिस ने खान सर के ट्विटर हैंडल पर किया मामला दर्ज, फेक खबरों पर उठे सवाल

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित शिक्षक खान सर को लेकर अफवाहों का सिलसिला जारी है। पटना पुलिस ने खान सर के ट्विटर हैंडल ‘खान ग्लोबल स्टडी’ पर छात्रों को भ्रमित करने व फेक पोस्ट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि ट्विटर हैंडल पर यह झूठी खबर फैलाई जा रही थी कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था। पटना पुलिस के अनुसार, खान सर को थाने जरूर लाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बिना किसी आरोप के सुरक्षित घर भेज दिया गया।

खान सर का असली स्टेटस

एसडीपीओ सचिवालय, डॉ. अन्नू कुमारी ने पुष्टि की है कि खान सर की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुक्रवार को छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने खान सर को उनके गाड़ी के पास छोड़ दिया। इसके बावजूद, सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में प्राथमिक दर्ज की जा रहीऔर कठोर कार्रवाई भी होगी।

बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन

बता दे कि 6 दिसंबर को बिहार में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसी दौरान खान सर भी छात्रों के साथ शामिल हुए थे। बाद में यह खबर आई कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। हालांकि, छात्रों के दबाव के बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया।

बीपीएससी का स्पष्टीकरण

बीपीएससी ने परीक्षा के संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि 13 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जाएगी। आयोग ने इस अफवाह को खारिज किया है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू किया जाएगा और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पूर्व निर्धारित तिथि 13.12.2024 यानी शुक्रवार को एकल पाली में (12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक) परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Share This Article