अपहरण के बाद हत्या का पटना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

क्राइम पेट्रोल देखकर रची थी हत्या की साजिश

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
पटना।
पटना पुलिस ने एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है, जिसमें अपहरण के बाद हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई थी। मामला पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड का है, जहां 30 दिसंबर को अनुराग कुमार अपने घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। उसके परिजनों ने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने कदम कुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पटना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को उस कमरे में अनुराग कुमार का शव मिला, जहां वह अपने करीबी दोस्त अविनाश कुमार के साथ रह रहा था। अविनाश ने पिछले महीने ही उस कमरे को किराए पर लिया था। पुलिस ने अविनाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

हत्या की साजिश अविनाश ने रची थी

पूछताछ में अविनाश ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पैसों के लेन-देन के विवाद के कारण उसने यह हत्या की साजिश रची थी। अविनाश ने बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल देखकर इस पूरी घटना की योजना बनाई थी। सबसे पहले उसने अनुराग को फोन कर घर बुलाया, फिर उसे चाय पिलाई और बाद में हथौड़े से उसके सिर पर कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव को ठिकाने लगाने की कोशिश

हत्या के बाद अविनाश ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव बरामद कर लिया। अविनाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

टाउन डीएसपी ने दी जानकारी

टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि नौ लाख रुपए के लेन-देन के विवाद के कारण उसने यह साजिश रची थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Share This Article