पटना में खौफनाक वारदात, युवक की पीट-पीटकर हत्या

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना के रामकृष्ण नगर में अपराधियों ने बेरहमी से एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई है। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में इस घटना के बाद से लोगों में खौफ और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे जमीन विवाद की आशंका है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी पटना में कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Share This Article