शकील अहमद खान से मिले पप्पू यादव, भावुक माहौल में छलके आंसू

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: कांग्रेस समर्थित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कल रात कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान से मुलाकात की। यह मुलाकात बेहद भावुक रही, क्योंकि शकील अहमद खान के बेटे के निधन के बाद पप्पू यादव उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे। जैसे ही पप्पू यादव ने शकील अहमद खान को गले लगाया, माहौल गमगीन हो गया और दोनों नेता फफककर रो पड़े।

पप्पू यादव ने शकील अहमद खान को ढांढस बंधाते हुए कहा कि वह इस कठिन समय में उनके साथ हैं। इस दौरान कांग्रेस के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने शोक संतप्त परिवार को संवेदना दी। इस मुलाकात के दौरान शकील अहमद खान अपने बेटे को याद कर बेहद भावुक हो गए, वहीं पप्पू यादव भी उनकी पीड़ा देखकर खुद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। 

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान जाहिद खान ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इस दुखद घटना पर सांसद पप्पू यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया थे। बिहार कांग्रेस समेत झारखंड सरकार में मंत्री और महगामा से विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी संवेदना जाहिर की है। 

सांसद पप्पू यादव ने सोमवार यानी 03 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, “इस बेहद दर्दनाक खबर से स्तब्ध हूं! बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता और मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते बेटे का असमय निधन हो गया। इस अपार दुख की घड़ी में मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिवार के साथ है। एक माता-पिता के लिए यह दुख शब्दों से परे है! अल्लाह-ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार को यह असीम पीड़ा सहने की शक्ति दें।”

Share This Article