पेपर लीक: इतना बड़ा रैकेट कि पुलिस भी सन्न, गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी

फ़रार है समस्तीपुर का अजय कुमार, पुलिस रही खोज

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पीएमसीएच के हॉस्टल में लगी आग ने पेपर लीक से जुड़े कई राज खोल दिए हैं। पेपर लीक और परीक्षा में धांधली करवाने को लेकर शक के दायरे में आए फ़रार छात्र अजय कुमार की गिरफ़्तारी की लिए पुलिस लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, पर अब तक अजय हाथ नहीं आया है। अजय कुमार बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है।

पीएमसीएच के हॉस्टल में अचानक लगी आग के बाद बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस आग में जो सबूत मिले हैं, वे मेडिकल परीक्षा से जुड़े हुए हैं। परीक्षा से जुड़े कागजात मिलने के बाद पुलिस ने इस हॉस्टल के रूम पर कब्जा कर रखने वाले अजय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक अजय के रैकेट ने पटना मेडिकल कॉलेज से लेकर पटना में कई यूनिवर्सिटी के मेडिकल परीक्षा में बड़े-बड़े सेटिंग कराए हैं।

उसके कमरे से कई मेडिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षा से जुड़े कई कागजात ओएमआर शीट मिले हैं। आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी के कई ओएमआर शीट के साथ-साथ कई कागजात मिले हैं।

यूनिवर्सिटी के मेडिकल के एडमिट कार्ड के साथ-साथ ओएमआर शीट और एंट्रेंस के कागजात भी मिले हैं। पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि एक बड़ा स्कैम चल रहा था और यह सीधे तौर पर मेडिकल परीक्षा में परीक्षा दिलाने, परीक्षा पास कराने और एडमिशन कराने से जुड़ा हुआ था। पुलिस के हाथ ऐसे सबूत लगे हैं जो करोड़ों के लेनदेन की ओर इशारा करते हैं।

बता दें कि दो दिनों पहले पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के चाणक्य हॉस्टल में एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जहां एक कमरे में लगी आग में न केवल मेडिकल के कागजात, एडमिट कार्ड और नीट के एडमिट कार्ड जलकर खाक हो गए, बल्कि दो लाख रुपये से अधिक के नोट भी आग में जल गए। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अब तक कुछ अहम खुलासे हुए हैं। यहां से 10 लाख रुपए से अधिक की राशि मिली है। साथ ही, कई अहम कागजात मिले हैं।

Share This Article