अफीम की खेती करने के आरोप में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
चौपारण ।
अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाई जारी है। इसी कड़ी में अहरी क्षेत्र के वन भूमि इलाका में वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में चौपारण थाना की पुलिस एवं वन विभाग के द्वारा करीब 7 एकड़ में लगे अफीम के पौधों एवं खेती को विनष्ट किया गया। साथ ही एक की गिरफ्तारी भी की गई। इसी मामले में चौपारण थाना कांड संख्या 13/2023 दिनांक 09/01/2023 धारा 17(सी)/18(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत रामप्रवेश साव उर्फ कूबर साव उम्र 43 वर्ष पिताझ्रपूरन साव, ग्राम परसौनी, थाना इटखोरी, जिला चतरा को 23 दिसम्बर सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

साथ ही अफीम की खेती करने वालो को आगाह किया गया कि अपनी फसल को स्वयं नष्ट कर दें क्योंकि इसके विरुद्ध लगातार कार्यवाई चलती रहेगी। पुलिस और वन विभाग के द्वारा लगातार कारवाई की जाएगी और एनडीपीएस एक्ट में संलिप्त लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा। इसी क्रम में आज भी अहरी क्षेत्र के वन भूमि इलाका में वन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में चौपारण थाना की पुलिस एवं वन विभाग के द्वारा करीब 7 एकड़ में लगे अफीम के पौधों एवं खेती को विनष्ट किया गया। इस खेती में संलिप्त लोगों को चिन्हित करके उन पर कांड दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कारवाई किया जा रहा है।

Share This Article