बिहार बंद के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश का विवादित पोस्टर वायरल

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज 12 जनवरी को बिहार बंद किया है। इस प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी के हाथ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक आपत्तिजनक पोस्टर देखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए थे। पोस्टर में लिखा है बिहार के मुख्यमंत्री गंजा पीकर मस्त हैं। यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बिहार बंद के चलते पप्पू यादव के छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रविवार की सुबह से ही सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। सड़क जाम के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजधानी पटना में भी प्रदर्शनकारियों ने विभिन्न जगहों के सड़कों पर टायर जलाकर विरोध जताया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और झंडे भी थे। तभी एक प्रदर्शनकारी के हाथों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़ा एक पोस्टर देखा गया, जिस पर बेहद व्यक्तिगत और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल चुका है और लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। राजनीति में पोस्टरों का इस्तेमाल हमेशा से एक साधन रहा है, लेकिन अब यह सियासी लड़ाई की एक तीव्र और नकारात्मक दिशा में बढ़ता जा रहा है। जहां पहले कटाक्ष और इशारों में आरोप लगाए जाते थे, वहीं अब व्यक्तिगत हमले और आपत्तिजनक पोस्टरों के जरिए राजनीतिक हमला किया जा रहा है। यह न केवल बिहार की राजनीति में गिरावट को दिखाता है, बल्कि सियासत के घटते स्तर की भी ओर इशारा करता है। पोस्टर वार अब एक नई और खतरनाक दिशा में बढ़ चुका है, जो न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश की राजनीति को प्रभावित कर सकता है।

Share This Article