सिटी पोस्ट लाइव
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कुढनी प्रखंड के मलकौनी गांव में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई पूर्व में मुखिया के पुत्र द्वारा अत्याधुनिक हथियार AK-47 की बरामदगी मामले में की जा रही है, जिसमें वह पहले ही जेल जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की यह छापेमारी अब तक छह घंटे से अधिक समय से चल रही है, और इस दौरान नगदी और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं। मुजफ्फरपुर के अलावा वैशाली जिले में भी एनआईए की छापेमारी का सिलसिला जारी है।
एनआईए अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई हाल के दिनों में बरामद किए गए अत्याधुनिक हथियार और उससे जुड़े मामलों के संदर्भ में की जा रही है। एनआईए ने मुजफ्फरपुर के मलकौनी में मुखिया नंदकुमार राय उर्फ भोला राय, मीठनपुरा में आर्म्स सप्लायर बबलू खान, साहेबगंज, जैतपुर थाना क्षेत्र और बरियारपुर थाना क्षेत्र में भी रेड किया है।
इसके अलावा वैशाली में एनआईए की एक बड़ी छापेमारी शुरू हो गई है, जिसमें एक मुखिया, एक अधिवक्ता और एक अन्य व्यक्ति के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एजेंसी ने फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार असम से जुड़े एक बड़े मामले की छानबीन के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
जबकि, छापेमारी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप मच गया है। छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों के बीच कयासों का दौर जारी है, और इस कार्रवाई को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एनआईए की यह छापेमारी राज्य में अपराधियों और उनके नेटवर्क को लेकर बड़ी तस्वीर को सामने ला सकती है।