सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार में जाली नोट तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। केंद्रीय एजेंसी एनआईए (NIA) को सूचना मिली है कि राज्य में बड़े पैमाने पर नकली नोटों की तस्करी हो रही है और इसके पीछे नेपाल के साथ कनेक्शन बताया जा रहा है। इस इनपुट के बाद एनआईए की कई टीमें पूरे बिहार में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। बीते तीन दिनों से बिहार के कई जिलों में यह ऑपरेशन जारी है, जिससे जाली नोट के इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नेपाल से जुड़ा हुआ है और बड़ी मात्रा में जाली नोटों की तस्करी कर बिहार के अलग-अलग इलाकों में खपाने की कोशिश की जा रही है। एनआईए की टीम ने इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और विदेशी ताकतों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पहली बार बिहार में इतनी व्यापक स्तर पर नकली नोटों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। एनआईए को इस दौरान कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पूरे मामले में एजेंसी की अलग-अलग टीमें बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, अररिया सहित कई जिलों में छापेमारी कर रही हैं। एनआईए की इस सख्त कार्रवाई से नकली नोटों के कारोबार में लिप्त माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है। एजेंसी इस नेटवर्क से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। बिहार में जाली नोटों की बड़ी खेप पकड़े जाने और नेपाल से जुड़े इस तस्करी नेटवर्क के खुलासे के बाद एनआईए की छापेमारी से आने वाले दिनों में और बड़े राज सामने आ सकते हैं।